“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को दी कड़ी सलाह, कहा- आतंकवाद का केंद्र बन चुका है पाकिस्तान“
नई दिल्ली, 16 मार्च: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन के साथ बातचीत में पाकिस्तान के साथ रिश्तों से जुड़े सवालों का जवाब देते हुए कड़ी टिप्पणी की। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत ने हमेशा शांति की दिशा में कदम बढ़ाए हैं, जैसे लाहौर यात्रा और पाकिस्तान को शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित करना, लेकिन इसके बावजूद पाकिस्तान की ओर से नकारात्मक प्रतिक्रिया मिली।
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि अब यह पूरी दुनिया के सामने स्पष्ट हो चुका है कि आतंकवाद की जड़ें पाकिस्तान में हैं। उन्होंने यह भी बताया कि पाकिस्तान आतंकवाद का केंद्र बन चुका है और इसका असर न केवल भारत, बल्कि पूरी दुनिया पर पड़ा है।
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि पाकिस्तान के लोग एक सुरक्षित और शांतिपूर्ण भविष्य के हकदार हैं, जहां डर और हिंसा का कोई स्थान नहीं हो। उन्होंने उम्मीद जताई कि पाकिस्तान अपनी गलतियों से सीखे और सही रास्ता अपनाए।
