जदयू कार्यालय पर पंचायत वार्ड सदस्यों का बड़ा बवाल

जदयू कार्यालय पर पंचायत वार्ड सदस्यों का विरोध प्रदर्शन

जदयू कार्यालय पर आज पंचायत वार्ड सदस्यों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में पहुंचे सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की और पार्टी पदाधिकारियों से जवाब मांगा।

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि लंबे समय से वे अपने अधिकारों और विकास कार्यों से जुड़ी समस्याओं को उठा रहे हैं, लेकिन उनकी अनदेखी की जा रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

घटना के दौरान कार्यालय परिसर में पुलिस बल की तैनाती की गई, ताकि स्थिति नियंत्रण में रहे। बाद में प्रतिनिधिमंडल ने पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।

Spread the love

More From Author

मौसम विभाग ने  हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल के तराई क्षेत्र, सिक्किम और उत्‍तराखंड में मूसलाधार बारिश का अनुमान व्‍यक्‍त किया

अनेक राज्यों और केन्द्र शासित राज्यों ने अपनी कीमत पर आयुष्मान भारत प्रधानमन्त्री जन आरोग्य योजना में नए लाभार्थियों को किया सम्मिलित: प्रतापराव जाधव

Recent Posts