पटना: राष्ट्रीय सांख्यिकी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

एनएसएस के 80वें दौर के लिए पटना में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू

भारत सरकार के सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (क्षेत्रीय कार्यालय, पटना) द्वारा राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण (एनएसएस) के 80वें दौर के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। यह शिविर आज से प्रारंभ हुआ।

सर्वेक्षणों का उद्देश्य और महत्व
जुलाई 2025 से जून 2026 के बीच संचालित होने वाले दो प्रमुख सर्वेक्षण —

  1. घरेलू पर्यटन व्यय सर्वेक्षण
  2. राष्ट्रीय घरेलू यात्रा सर्वेक्षण
    — इन पर विशेष रूप से यह प्रशिक्षण केंद्रित है। इन सर्वेक्षणों का उद्देश्य भारत में घरेलू पर्यटन के खर्च, यात्रा की आवृत्ति, उद्देश्य और इसके आर्थिक प्रभाव से जुड़े व्यापक और विश्वसनीय आंकड़े एकत्र करना है।

शिविर का उद्घाटन और संबोधन
शिविर का उद्घाटन उप महानिदेशक एवं क्षेत्रीय प्रमुख श्री रोशन लाल साहू ने किया। अपने उद्घाटन संबोधन में उन्होंने कहा,

“ये सर्वेक्षण देश में नीति निर्माण के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होंगे। इनके माध्यम से हमें पर्यटन से जुड़े ऐसे आंकड़े मिलेंगे जो योजनाओं के निर्माण और सुधार में मददगार होंगे।”

प्रशिक्षण की रूपरेखा
शिविर के दौरान आंकड़ा संग्रहकर्ताओं, क्षेत्रीय अधिकारियों और कर्मचारियों को सर्वेक्षण संचालन की कार्यप्रणाली, डेटा संग्रहण की तकनीक और गुणवत्ता मानकों के बारे में विस्तार से प्रशिक्षित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि फील्ड सर्वेक्षणों के दौरान प्राप्त आंकड़े उच्च गुणवत्ता के हों और वास्तविकताओं को दर्शाएं।

यह प्रशिक्षण कार्यक्रम नीति नियोजन, पर्यटन प्रोत्साहन और क्षेत्रीय विकास के लिए एक मजबूत आंकड़ा-आधारित आधार तैयार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Spread the love

More From Author

हवाई खतरों के खिलाफ भारत-फ्रांस की सेनाएं साझा ड्रोन-रोधी प्रशिक्षण में जुटीं

सहारनपुर में एसएसपी की बड़ी कार्रवाई

Recent Posts