पीएम मोदी 2 सितंबर को ‘सेमीकॉन इंडिया-2025’ का करेंगे उद्घाटन

पीएम मोदी करेंगे ‘सेमीकॉन इंडिया – 2025’ का उद्घाटन, सेमीकंडक्टर पारिस्थितिकी तंत्र पर फोकस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को नई दिल्ली स्थित यशोभूमि में ‘सेमीकॉन इंडिया – 2025’ सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। यह तीन दिवसीय कार्यक्रम 2 से 4 सितंबर तक आयोजित होगा, जिसका उद्देश्य भारत में मजबूत, लचीले और टिकाऊ सेमीकंडक्टर पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देना है।

प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, पीएम मोदी 2 सितंबर को सुबह 10 बजे सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे और 3 सितंबर को सुबह 9:30 बजे सीईओ गोलमेज बैठक में शामिल होंगे।

इस दौरान सेमीकंडक्टर फैब एवं उन्नत पैकेजिंग परियोजनाएं, बुनियादी ढांचे की तैयारी, स्मार्ट विनिर्माण, अनुसंधान एवं विकास, कृत्रिम बुद्धिमत्ता में नवाचार, निवेश अवसर और राज्य स्तरीय नीतियों पर चर्चा होगी।

साथ ही, डिजाइन लिंक्ड इंसेंटिव (DLI) योजना, स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र का विकास, अंतरराष्ट्रीय सहयोग और सेमीकंडक्टर क्षेत्र के भविष्य के रोडमैप पर भी सत्र होंगे।

सम्मेलन में 20,750 से अधिक प्रतिभागी शामिल होंगे, जिनमें 48 से ज्यादा देशों से आए 2,500 प्रतिनिधि, 50 से अधिक वैश्विक नेता, 150 वक्ता और 350 प्रदर्शक भाग लेंगे।

Spread the love

More From Author

पीएम मोदी का चीन-जापान दौरा : एशिया में भरोसे का विस्तार कैसे बदलेगा दुनिया के समीकरण?


टीसीए कल्याणी ने संभाला महालेखा नियंत्रक का पद, डीबीटी योजना में निभाई थी अहम भूमिका

Recent Posts