पीएम मोदी 20 जून को गोरखपुर-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाएंगे वर्चुअली हरी झंडी

“20 जून को पीएम मोदी दिखाएंगे गोरखपुर-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी”


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 जून को गोरखपुर-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस को वर्चुअली हरी झंडी दिखाएंगे। यह हाई-स्पीड ट्रेन पूर्वांचल और बिहार के बीच तेज, सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा का नया विकल्प बनेगी।

22 जून से नियमित रूप से चलने वाली यह ट्रेन गोरखपुर से सुबह 5:40 बजे प्रस्थान करेगी और दोपहर 12:45 बजे पाटलिपुत्र स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन दोपहर 3:30 बजे पाटलिपुत्र से रवाना होकर रात 10:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

यह ट्रेन कप्तानगंज, बगहा और नरकटियागंज जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी। आठ कोच वाली इस वंदे भारत ट्रेन में यात्रियों के लिए आरामदायक सीटें, वाई-फाई, GPS सूचना प्रणाली और बायो-वैक्यूम टॉयलेट जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।

पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत केंद्र सरकार की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में देखी जा रही है, जो क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को सशक्त करेगी।

Spread the love

More From Author

सागर- 15 अगस्त तक मछली पकड़ने पर प्रतिबंध

भोपाल- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शिक्षण संस्थाओं में होगा सामूहिक योग

Recent Posts