प्रधानमंत्री मोदी ने ग्रीस के प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोताकिस के साथ टेलीफोन पर बातचीत की

प्रधानमंत्री मोदी और ग्रीस के प्रधानमंत्री की टेलीफोन वार्ता, रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने पर जोर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ग्रीस के प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोताकिस के साथ टेलीफोन पर बातचीत की। दोनों नेताओं ने भारत-ग्रीस रणनीतिक साझेदारी को और मज़बूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई और व्यापार, निवेश, प्रौद्योगिकी, नौवहन, रक्षा, सुरक्षा, संपर्क तथा लोगों के बीच आपसी संबंधों जैसे क्षेत्रों में हो रही प्रगति का स्वागत किया।

वार्ता के दौरान दोनों नेताओं ने आपसी हित से जुड़े क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया। प्रधानमंत्री मित्सोताकिस ने भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के शीघ्र समापन और वर्ष 2026 में भारत द्वारा आयोजित किए जाने वाले एआई इम्पैक्ट शिखर सम्मेलन की सफलता के लिए समर्थन व्यक्त किया।

दोनों नेताओं ने आपसी संवाद बनाए रखने पर भी सहमति जताई।

Spread the love

More From Author

अमृत भारत योजना के तहत सलौना रेलवे स्टेशन की सुविधाएं हुई बेहतर

लाहौल-स्पीति में सड़क हादसा, पुलिस जुटी जांच में

Recent Posts