प्रधानमंत्री मोदी ने डी. गुकेश से की मुलाकात, उन्हें ‘भारत का गौरव’ कहा

“प्रधानमंत्री मोदी ने डी. गुकेश से मुलाकात कर उन्हें ‘भारत का गौरव’ बताया”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के युवा शतरंज ग्रैंडमास्टर डी. गुकेश से मुलाकात की और उनकी उपलब्धियों की सराहना की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने गुकेश को ‘भारत का गौरव’ बताया और शतरंज के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और प्रदर्शन की प्रशंसा की।

डी. गुकेश ने हाल ही में अपने शानदार खेल से वैश्विक स्तर पर भारत का नाम रोशन किया है। प्रधानमंत्री ने उनकी सफलता को देश के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बताया और उनसे उनके अनुभव और आगे की योजनाओं पर चर्चा की।

प्रधानमंत्री मोदी ने गुकेश के माता-पिता को भी बधाई दी, जिन्होंने उनके करियर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस मुलाकात में प्रधानमंत्री ने गुकेश को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि उनकी मेहनत और समर्पण देश के लिए गर्व का विषय है।

Spread the love

More From Author

हिमाचल: प्रदेश की 29 दवाएं जांच में फेल, दवा नियंत्रक ने दिए नोटिस

गोरखपुर में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से बाइक सवार 3 लोगों की मौत

Recent Posts