“एनसीआर में 25 जून से 1 जुलाई तक बदलेगा मौसम का मिजाज, बारिश के बावजूद उमस बरकरार“
भारतीय मौसम विभाग के ताजा आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में 25 जून से 1 जुलाई तक मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। इस अवधि में रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी रहेगा, लेकिन उमस से राहत की संभावना फिलहाल कम है।
25 जून को गरज-चमक के साथ बारिश दर्ज की गई, अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 28 डिग्री रहा। हवा में नमी की मात्रा 75 से 81 प्रतिशत के बीच रही, जिससे लोगों को भारी उमस का सामना करना पड़ा।
26 जून की सुबह मौसम विभाग ने विशेष चेतावनी जारी की। इसमें तेज बारिश, बिजली गिरने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई गई थी। दिनभर बादल छाए रहे और मध्यम बारिश दर्ज की गई।
27 और 29 जून को गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है, जबकि 28 और 30 जून को बादलों के बीच हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इस दौरान तापमान 33-34 डिग्री अधिकतम और 26-27 डिग्री न्यूनतम के बीच रहेगा। 1 जुलाई को भी गरज-चमक के साथ बारिश और करीब 85 प्रतिशत नमी रहने का अनुमान है।
हालांकि बारिश के चलते मौसम सुहावना रहेगा, लेकिन नमी की अधिकता के कारण उमस से लोगों को राहत नहीं मिलेगी। मौसम विभाग की ओर से किसी गंभीर चेतावनी के अभाव में जनजीवन सामान्य रहने की संभावना है
