देश भर में कृषि अवसंरचना कोष से 1,13,419 परियोजनाओं के लिए 66,310 करोड़ रुप स्‍वीकृत किए गए

“कृषि अवसंरचना कोष से देशभर में कृषि क्षेत्र को नई दिशा”

कृषि अवसंरचना कोष (एआईएफ) देशभर में कृषि अवसंरचना को मजबूत बनाने के लिए शुरू की गई योजना है, जिसके तहत फसल-पश्चात प्रबंधन और कृषि परिसंपत्तियों में निवेश के लिए मध्यम से दीर्घकालिक ऋण सुविधा, ब्याज अनुदान और ऋण गारंटी सहायता उपलब्ध कराई जाती है। 30 जून 2025 तक इस योजना से 1,13,419 परियोजनाओं के लिए 66,310 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं, जिससे 1,07,502 करोड़ रुपये का निवेश जुटाया गया है। इसमें 2,454 शीतगृह भंडारण परियोजनाओं को 8,258 करोड़ रुपये की मंजूरी भी शामिल है।

इस योजना का उद्देश्य किसानों को फार्म-गेट भंडारण और प्रसंस्करण सुविधाएं उपलब्ध कराकर फसल के बाद होने वाले नुकसान को कम करना, बिचौलियों पर निर्भरता घटाना और बेहतर मूल्य सुनिश्चित करना है। गोदाम, शीतगृह, छंटाई-ग्रेडिंग इकाइयां और प्रसंस्करण कक्ष जैसे बुनियादी ढांचे से किसानों की बाजार पहुंच और आय में वृद्धि होती है।

एआईएफ के साथ ही सरकार ने कृषि अवसंरचना और विपणन को बढ़ावा देने के लिए कई अन्य योजनाएं भी शुरू की हैं, जिनमें एकीकृत शीत श्रृंखला, खाद्य प्रसंस्करण और संरक्षण अवसंरचना योजना, शीतगृह आधुनिकीकरण हेतु पूंजी निवेश सब्सिडी, कृषि विपणन अवसंरचना योजना, एकीकृत बागवानी विकास मिशन और पूर्वोत्तर क्षेत्र के लिए जैविक मूल्य श्रृंखला विकास मिशन शामिल हैं।

इन पहलों के माध्यम से भंडारण क्षमता बढ़ाने, अपव्यय कम करने, मूल्य संवर्धन में सुधार और किसानों की आय में सतत वृद्धि सुनिश्चित करने का लक्ष्य रखा गया है।

Spread the love

More From Author

प्राकतिक खेती से उगाई गई सब्जियां की बाजार में बहुत मांग: योगमाया शर्मा

भारतीय रेलवे 6,115 रेलवे स्टेशनों पर दे रहा मुफ्त वाई-फाई सेवा : अश्विनी वैष्णव

Recent Posts