समाजवादी पार्टी बन चुकी है ‘नमाजवादी पार्टी: ब्रजेश पाठक

“तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है समाजवादी पार्टी: उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक”


उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि पार्टी लगातार तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी समाजवादी पार्टी ने धार्मिक संस्थाओं, विशेष रूप से मस्जिदों का उपयोग फतवे जारी कराने जैसे कार्यों के लिए किया है।

ब्रजेश पाठक ने आरोप लगाया कि इस बार पार्टी ने राजनीतिक लाभ के लिए मस्जिदों का खुलकर इस्तेमाल किया है, जो न केवल असंवैधानिक है, बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों के भी विरुद्ध है। उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियां समाज को बांटने का कार्य करती हैं और संवैधानिक मर्यादाओं का उल्लंघन करती हैं।

उप मुख्यमंत्री ने जनता से अपील की कि वे ऐसी राजनीति से सतर्क रहें जो धर्म के नाम पर समाज को भ्रमित करने का प्रयास करती है।

Spread the love

More From Author

गोवा शिपयार्ड में निर्मित आईसीजी का स्वदेशी प्रदूषण नियंत्रण पोत ‘समुद्र प्रचेत’ लॉन्च

योगी सरकार ने दी डॉ. के.एन. मोदी विश्वविद्यालय को हरी झंडी, गाजियाबाद में खुलेंगे उच्च शिक्षा के नए द्वार

Recent Posts