“जिला कारागार पीलीभीत में श्रीराधा नाम संकीर्तन एवं भजन संध्या का आयोजन“
पीलीभीत, [तारीख] – जिला कारागार पीलीभीत में आज भक्तिमय वातावरण के बीच श्रीराधा नाम संकीर्तन एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस आयोजन में जेल प्रशासन के सभी कर्मियों और कैदियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
भजन संध्या के दौरान पूरे कारागार परिसर में भक्ति और शांति का माहौल बना रहा। इस अवसर पर कारागार अधीक्षक राजेश पाण्डेय ने कहा कि इस प्रकार के आध्यात्मिक आयोजनों से कैदियों को मानसिक शांति मिलती है और वे तनाव मुक्त रहते हैं। उन्होंने आगे कहा कि भजन-संकीर्तन जैसे आयोजनों से कैदियों में सकारात्मकता और आत्मिक शुद्धता का संचार होता है।
इस भक्तिमयी संध्या में शामिल सभी कैदियों और जेल कर्मियों ने एक सुर में भजन गाए और इस आध्यात्मिक प्रवाह में सराबोर होकर आनंद की अनुभूति की। जेल प्रशासन द्वारा आगे भी इस तरह के आयोजन करने की योजना बनाई जा रही है, जिससे कैदियों को मानसिक शांति और सद्भाव का अनुभव हो सके।
