“मध्य प्रदेश में कम्प्यूटर पुस्तिका वितरण और अतिथि शिक्षकों की उपस्थिति व्यवस्था अनिवार्य“
मध्य प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग ने कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए कंप्यूटर कौशल पर आधारित पुस्तिका जारी की है। यह पुस्तिका प्रदेश के संचालित सांदीपनि और आईसीटी लैब विद्यालयों के छात्रों को तकनीकी शिक्षा से जोड़ने के उद्देश्य से तैयार की गई है। इसका प्रकाशन मध्य प्रदेश पाठ्यपुस्तक निगम द्वारा किया गया है और वितरण के लिए सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश भेजे गए हैं।
इसके साथ ही, शैक्षणिक सत्र 2025-26 में अतिथि शिक्षकों की उपस्थिति अब “हमारे शिक्षक” एप के माध्यम से अनिवार्य रूप से दर्ज की जाएगी। यह व्यवस्था 18 जुलाई से प्रदेशभर में लागू होगी। निर्देश के अनुसार, जिन शिक्षकों की उपस्थिति एप पर दर्ज नहीं होगी, उन्हें मानदेय का भुगतान नहीं किया जाएगा। इस व्यवस्था को सख्ती से लागू करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
वहीं, पूर्व से कार्यरत अतिथि शिक्षकों के री-ज्वॉइनिंग के लिए अंतिम तिथि 17 जुलाई, गुरुवार निर्धारित की गई है। निर्धारित तिथि के बाद 18 जुलाई को रिक्त पदों की पुनः समीक्षा की जाएगी। प्रदेश में वर्तमान में 60,000 से अधिक अतिथि शिक्षक कार्यरत हैं।
