“जिले में दो सड़क हादसे, एक की मौत, 11 गंभीर घायल“
जिले में बीते 24 घंटों के भीतर हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत हो गई, जबकि 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कई घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है।
पहला हादसा शहडोल-बुढ़ार मार्ग पर हुआ, जहां एक अज्ञात कार ने बाइक पर सवार पांच लोगों को टक्कर मार दी। सभी को गंभीर चोटें आईं और उन्हें उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
दूसरी घटना मिठौरी गांव के पास हुई, जहां दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई और छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कर इलाज जारी है
