“रक्षाबंधन पर डाकघरों में वाटरप्रूफ ‘अमृत बंधन’ राखी लिफाफों की बिक्री शुरू“
कॉपीराइट-मुक्त समाचार लेख:
कोरबा, छत्तीसगढ़: भाई-बहन के अटूट प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर इस वर्ष भी डाक विभाग ने विशेष वाटरप्रूफ ‘अमृत बंधन’ राखी लिफाफे बाजार में उतार दिए हैं। कोरबा जिले के डाकघरों में 2,500 लिफाफे उपलब्ध कराए गए हैं, जिनकी कीमत मात्र ₹10 रखी गई है।
प्रधान डाकघर कोरबा की कार्यवाहक डाकपाल पुष्पा शर्मा ने बताया कि इन विशेष लिफाफों की मदद से बहनें अपने भाईयों को सुरक्षित और समय पर राखी भेज सकती हैं। उन्होंने बताया कि डाकघरों के बाहर पीले रंग की विशेष डाक पेटियां लगाई गई हैं, जिनमें बहनें अपनी राखियां डाल सकती हैं। इन पेटियों से प्राप्त राखियों को डाकिया प्राथमिकता के आधार पर वितरित करेगा।
लोगों की प्रतिक्रिया:
राखी लिफाफा खरीदने पहुंची सुनीता प्रसाद और मोहन कुमार पटेल ने डाक विभाग की इस पहल की खूब सराहना की। उन्होंने कहा कि वाटरप्रूफ लिफाफों से राखी भीगने या खराब होने की चिंता नहीं रहती और ये समय पर भाईयों तक पहुंचती हैं।
डाक विभाग की पहल:
डाक विभाग हर साल रक्षाबंधन को ध्यान में रखते हुए नवीन सेवाएं शुरू करता है। इस बार बहनों को पोस्ट ऑफिस के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि डाकिया घर-घर जाकर राखी लिफाफे वितरित करेगा और वहीं से संग्रह भी करेगा। इससे ग्रामीण और दूरदराज की बहनों को भी भाईयों तक राखी भेजने में सुविधा मिलेगी।
