प्रदेश के समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण ने कन्नौज के जनप्रतिनिधियों के साथ की चर्चा

युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए योजनाओं को मिलकर सफल बनाएं: राज्य मंत्री असीम अरुण

उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने लखनऊ स्थित भागीदारी भवन में कन्नौज जिले के जनप्रतिनिधियों के साथ एक अहम बैठक की। बैठक का उद्देश्य सरकारी रोजगारपरक योजनाओं को अधिक प्रभावी बनाकर युवाओं और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना था।

युवाओं को योजनाओं से जोड़ने पर जोर

मंत्री असीम अरुण ने कहा कि सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ युवाओं तक पहुंचे, इसके लिए प्रभावी जागरूकता अभियान चलाए जाएं। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से कहा कि वे अपने क्षेत्रों में दो-दो विकास योजनाओं को चिन्हित करें, जिनका लाभ आम नागरिकों को सीधे तौर पर मिल सके।

रुकी हुई योजनाओं को मिले नया जीवन

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि ऐसे प्रमुख प्रोजेक्ट्स, जो किसी कारणवश रुके हुए हैं, उन्हें चिन्हित कर शासन स्तर से समर्थन प्रदान कर पूरा किया जाएगा। मंत्री ने कहा कि ऐसे प्रोजेक्टों को प्राथमिकता के आधार पर आगे बढ़ाया जाए, जिससे स्थानीय विकास को गति मिल सके।

प्रशिक्षण और वित्तीय सहायता की व्यवस्था

राज्य मंत्री ने सुझाव दिया कि रोजगार के लिए युवाओं को प्रशिक्षण, और बैंकों से ऋण दिलवाने में मदद की जाए। इससे न केवल उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा बल्कि वे स्वावलंबी भी बन सकेंगे।

बैठक में शामिल प्रमुख जनप्रतिनिधि:

  • वीर सिंह भदौरिया – भाजपा जिलाध्यक्ष
  • ओमकार शाक्य – जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि
  • कैलाश राजपूत – विधायक, तिर्वा
  • सुब्रत पाठक – पूर्व सांसद
  • अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधि और अधिकारी

बैठक के दौरान सभी जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने सुझाव साझा किए और कहा कि वे मंत्री के दिशा-निर्देशों के अनुसार योजनाओं को सफल बनाने में हर संभव सहयोग करेंगे।

Spread the love

More From Author

पीलीभीत में नवनिर्वाचित प्रेस क्लब अध्यक्ष का एमएलसी ने किया स्वागत

हर्ट ऑपरेशन के बाद अल्पसंख्यक मंत्री हफीजुल हसन को अस्पताल से मिली छुट्टी

Recent Posts