“नशा मुक्ति दिवस पर चियोग के विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री से की भेंट“
नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर चियोग क्षेत्र के विद्यार्थियों ने राज्य सचिवालय में मुख्यमंत्री से भेंट की और समाज में नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया।
इस दौरान विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री को एक सांकेतिक ज्ञापन भी सौंपा, जिसमें युवाओं को नशे से दूर रखने हेतु शिक्षा, जागरूकता अभियान और खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने की मांग की गई थी।
मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों की पहल की सराहना करते हुए कहा कि राज्य सरकार नशा उन्मूलन के लिए प्रतिबद्ध है और युवा वर्ग की भागीदारी इस अभियान को और प्रभावशाली बना सकती है। उन्होंने कहा कि स्कूलों और कॉलेजों में नशा विरोधी अभियान को और सशक्त किया जाएगा।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने नशे के दुष्प्रभावों पर आधारित पोस्टर और स्लोगन भी प्रदर्शित किए। मुख्यमंत्री ने बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए मिलकर कार्य करने का आह्वान किया।
