विधानसभा में आज को संस्थानों को बंद करने और उनको खुलने का मामला खूब गर्माया

विधानसभा में संस्थानों के बंद और खुलने का मामला गर्माया, उप मुख्यमंत्री ने सरकार का बचाव किया

मार्च 21, शिमला- विधानसभा में आज संस्थानों को बंद करने और फिर से खोलने का मामला जोर शोर से चर्चा में रहा। सदन में दोनों पक्षों के विधायक आमने-सामने थे और जमकर टकराव हुआ। मुख्यमंत्री की अनुपस्थिति में उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सरकार पूरी तरह से स्थिर, स्थाई और टिकाऊ है।

उन्होंने यह भी कहा कि जहां संस्थानों की जरूरत होगी, वहां सरकार संस्थान खोलेगी। मुकेश अग्निहोत्री ने आरोप लगाया कि पूर्व जयराम सरकार ने सत्ता में वापसी के लिए आखिरी 6 महीनों में संस्थान खोले थे, लेकिन इसके बावजूद भाजपा को जनता ने बाहर कर दिया। उन्होंने यह भी बताया कि पूर्व सरकार ने एक हजार ऐसे संस्थान खोले थे जिनके लिए न तो बजट था और न ही पद तय किए गए थे। उप मुख्यमंत्री ने दावा किया कि वर्तमान सरकार पूरी विवेक और सोच-समझकर संस्थान खोल रही है।

Spread the love

More From Author

प्री.एम.सी.ए की प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू

टकारला-बडूही रोड़ पर वाहनों की आवाजाही 3 अप्रैल तक रहेगी बंद

Recent Posts