विपक्ष को इंदिरा गांधी व राजीव गांधी के नाम पर चलने वाली योजनाओं व संस्थानों पर आपत्ति नहीं होनी चाहिए: उपमुख्यमंत्री

शिमला: उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने पूर्व भाजपा सरकार पर उठाए सवाल

मार्च 20, शिमला – उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री ने कहा कि पूर्व भाजपा सरकार के समय राज्य को जी.एस.टी. अनुदान के रूप में 16,000 करोड़ रुपए मिले थे, साथ ही राजस्व घाटे की भरपाई के लिए अनुदान राशि भी बढ़ी हुई मिली थी। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के नाम पर चलने वाली योजनाओं और संस्थानों पर आपत्ति नहीं होनी चाहिए, क्योंकि कांग्रेस सरकार ने भी अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर चलने वाली योजनाओं और संस्थानों में कोई बदलाव नहीं किया है।

मुकेश अग्रिहोत्री ने यह भी आरोप लगाया कि पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल में मनाली, कुल्लू और सिराज क्षेत्र में सरकारी संपत्तियों को निजी हाथों में सौंपा गया। उनके अनुसार, यह कदम राज्य की संपत्ति के निजीकरण की दिशा में था।

Spread the love

More From Author

प्रदेश में 2 वर्ष के कार्यकाल के दौरान चिट्टे के कारोबार पर लगा अंकुश: संजय अवस्थी

अबूझमाड़ के 120 बच्चे भ्रमण पर पहुंचे विधानसभा, मुख्यमंत्री से की मुलाकात

Recent Posts