कांग्रेस के मॉडल में ना ही सुशासन था, ना विकास- पीएम मोदी

कांग्रेस के मॉडल में ना सुशासन था, ना विकास: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि उसके शासन मॉडल में ना तो सुशासन था और ना ही विकास की कोई दिशा। उन्होंने यह बयान एक जनसभा को संबोधित करते हुए दिया, जहां उन्होंने कांग्रेस की पूर्ववर्ती नीतियों को “भ्रष्टाचार, परिवारवाद और वोटबैंक की राजनीति” पर आधारित बताया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश ने दशकों तक एक ऐसा मॉडल देखा, जिसमें जनसरोकारों से ज़्यादा निजी स्वार्थों को प्राथमिकता दी गई। उन्होंने दावा किया कि वर्तमान सरकार ने पारदर्शिता, तकनीक आधारित सेवा वितरण और जनहित केंद्रित योजनाओं से देश को एक नई दिशा दी है।

उन्होंने यह भी कहा कि आज भारत तेज़ी से विकसित हो रही अर्थव्यवस्थाओं में शामिल है और यह बदलाव सुशासन तथा नीति आधारित निर्णयों का परिणाम है। पीएम मोदी ने युवाओं, महिलाओं और किसानों के लिए शुरू की गई योजनाओं का भी उल्लेख करते हुए कांग्रेस पर कटाक्ष किया कि उसके समय में ऐसी योजनाएं केवल कागजों तक सीमित रहती थीं।

सभा के दौरान प्रधानमंत्री ने जनता से अपील की कि वे विकास और स्थिरता के लिए विवेकपूर्ण निर्णय लें और उन ताकतों को पहचानें जो केवल सत्ता की राजनीति करती हैं।

Spread the love

More From Author

उत्तराखंड : अल्मोड़ा में गांधी पार्क चौघानपाटा से एचएन बहुगुणा खेल स्टेडियम तक रैली निकाली

‘मेक इन इंडिया’ का असर: इंजीनियरिंग निर्यात में 2014 से अब तक 60% की बढ़त

Recent Posts