“दिल्ली सरकार के मंत्री प्रवेश वर्मा ने रोहतक रोड के विकास कार्यों का किया निरीक्षण“
दिल्ली सरकार के मंत्री प्रवेश वर्मा ने शनिवार को रोहतक रोड पर चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया और क्षेत्र की बदहाली को दूर करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने इस दौरान अपने पिता और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. साहिब सिंह वर्मा के जन्मस्थान मुंडका का उल्लेख करते हुए इलाके की समस्याओं पर ध्यान आकर्षित किया।
प्रवेश वर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा, “हम अभी रोहतक रोड पर खड़े हैं, और एक तरफ मेरा गांव मुंडका है, जहां पर मेरे पिता का जन्म हुआ था। जब लोग यहां से गुजरते थे, तो यहां की गंदगी और खराब हालत को देख कर दुखी होते थे। लोग मुझे इसके बारे में बताते थे, लेकिन अब दिल्ली सरकार ने ड्रेनेज सिस्टम का काम शुरू कर दिया है। इसके साथ ही, हम इस पूरी सड़क को टिकरी बॉर्डर से लेकर पीरागढ़ी चौक तक एनएचएआई को ट्रांसफर करने का निर्णय लिया है।”
वर्मा ने यह भी बताया कि पीडब्ल्यूडी की ओर से ड्रेनेज कार्य चल रहा है, जबकि कई जगहों पर फ्लड कंट्रोल के लिए संरचनाएं बनाई जा रही हैं। इसके बाद एनएचएआई द्वारा सड़क निर्माण कार्य होगा। उन्होंने कहा, “हम सड़कें सुधारेंगे क्योंकि खराब सड़कों के कारण वायु प्रदूषण भी बढ़ रहा है। मैंने यह साफ कर दिया है कि सड़कों के निर्माण में कोई समझौता नहीं होगा। यदि कोई ऐसा करता है, तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”
मंत्री ने आगे कहा कि, “सड़क निर्माण के कार्य में कोई भी अड़चन नहीं आने दी जाएगी। हालांकि, कुछ समस्याएं आईजीएल की लाइनों और मेट्रो स्टेशन से संबंधित हैं। हम सभी संबंधित विभागों के साथ बैठक कर इस पर समाधान निकालेंगे, ताकि कार्य समय पर पूरा किया जा सके।”
इस दौरान प्रवेश वर्मा ने क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की गति को सराहा और कहा कि इन कार्यों से इलाके के विकास में महत्वपूर्ण सुधार होगा।
