केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अरविंद केजरीवाल पर दिल्ली को विकास से वंचित रखने का लगाया आरोप

“अमित शाह ने केजरीवाल सरकार पर दिल्ली के बुनियादी ढांचे को लेकर निशाना साधा”

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली की वर्तमान सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली का बुनियादी ढांचा बुरी तरह प्रभावित हुआ है।

अमित शाह ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में देश के कई राज्यों ने डबल इंजन की सरकार के कारण तेज़ विकास किया है। इन राज्यों ने बुनियादी ढांचे, जल प्रबंधन और स्वच्छता जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति की है। लेकिन दिल्ली अभी भी जलभराव, गंदे जल की आपूर्ति और कचरा प्रबंधन जैसे गंभीर समस्याओं से जूझ रही है।

उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली के नागरिक इन समस्याओं का खामियाजा भुगत रहे हैं, और इन मुद्दों पर सरकार को जवाबदेही लेनी चाहिए। अमित शाह का यह बयान राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है

Spread the love

More From Author

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल एनसीसी की वार्षिक रैली को करेंगे संबोधित

नेपाल: भारतीय दूतावास में आयोजित किया गया 76वां गणतंत्र दिवस समारोह

Recent Posts