“यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में दुनिया देखेगी काशी समेत 60 जीआई उत्पादों की चमक“
उत्तर प्रदेश सरकार 25 से 29 सितम्बर तक ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो आयोजित करने जा रही है। इस आयोजन का उद्देश्य प्रदेश की कला, संस्कृति और हस्तशिल्प को अंतर्राष्ट्रीय मंच प्रदान करना है।
इस ट्रेड शो का सबसे बड़ा आकर्षण प्रदेश के भौगोलिक संकेत (GI) उत्पाद होंगे। इनमें खासतौर पर काशी और आसपास के जनपदों के 32 जीआई टैग वाले हैंडीक्राफ्ट और पारंपरिक उत्पाद शामिल हैं। कुल मिलाकर 60 जीआई पंजीकृत उत्पाद इस प्रदर्शनी में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। इसके लिए विशेष पवेलियन की व्यवस्था की गई है।
उत्तर प्रदेश में अब तक 77 जीआई टैग वाले उत्पाद पंजीकृत हैं, जिनमें 57 हस्तशिल्प और 20 कृषि एवं खाद्य उत्पाद शामिल हैं। प्रदेश सरकार का मानना है कि जीआई उत्पादों को अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलाना राज्य की अर्थव्यवस्था को 1 ट्रिलियन डॉलर की दिशा में आगे बढ़ाने का मजबूत कदम है।
