अमेरिकी हमले को अंतर्राष्ट्रीय कानून उल्लंघन: ईरान के विदेश मंत्री

शिमला के रिज मैदान पर वीरभद्र सिंह की स्मृति में आयोजित प्रतियोगिता में राज्यपाल शुक्ल ने युवाओं से की नशे से दूर रहने की अपील,

शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की स्मृति में आयोजित खेल प्रतियोगिता में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए नशे से दूर रहने और खेलों को जीवन का हिस्सा बनाने की प्रेरणा दी।

राज्यपाल शुक्ल ने कहा कि आज के दौर में युवा पीढ़ी को नशे जैसे सामाजिक बुराइयों से बचाने के लिए खेल एक प्रभावशाली माध्यम है। उन्होंने कहा कि खेलों के ज़रिए न केवल शारीरिक और मानसिक विकास होता है, बल्कि अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व जैसे गुण भी विकसित होते हैं।

कार्यक्रम के दौरान आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में स्कूल और कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता के विजेताओं को राज्यपाल द्वारा प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार प्रदान किए गए।

राज्यपाल ने वीरभद्र सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उन्होंने हिमाचल प्रदेश के विकास और युवा सशक्तिकरण के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनकी स्मृति में आयोजित यह आयोजन युवाओं को सकारात्मक दिशा देने की एक प्रेरणादायक पहल है।

समारोह में बड़ी संख्या में शिक्षक, अभिभावक, खेलप्रेमी और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। आयोजकों ने बताया कि इस तरह के आयोजन नियमित रूप से कर युवाओं को खेलों से जोड़ने का प्रयास जारी रहेगा।

Spread the love

More From Author

झाबुआ- कुपोषण मुक्त झाबुआ अभियान अंतर्गत मोटी आई कैम्पेन 2.0 प्रारंभ

पहलगाम आतंकी हमला: दो लोगों पर लश्कर आतंकियों को पनाह देने का आरोप, NIA ने किया गिरफ्तार

Recent Posts