“मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संस्कृत शिक्षा के छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित“
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मुख्यमंत्री आवास में संस्कृत शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने संस्कृत शिक्षा से जुड़े 261 छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया।
कार्यक्रम में संस्कृत भाषा और इसकी शिक्षा के महत्व पर चर्चा की गई। मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि संस्कृत भारत की प्राचीन और समृद्ध भाषा है, जिसे संरक्षित और प्रचारित करने की आवश्यकता है। उन्होंने विद्यार्थियों की मेहनत की सराहना करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, शिक्षकगण और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए सरकार की ओर से हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।
