“पलायन निवारण आयोग की बैठक आयोजित, रिवर्स पलायन कर रहे लोगों के कार्यों की हुई समीक्षा“
ग्राम्य विकास पलायन निवारण आयोग कार्यालय, पौड़ी में आयोग की एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में रिवर्स पलायन (गांव लौटकर रोजगार शुरू करने वाले लोगों) की प्रवृत्ति और उनके द्वारा किए जा रहे रोजगारपरक कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई।
आयोग ने उन लोगों के कार्यों पर ध्यान केंद्रित किया है, जिन्होंने शहरों से गांव लौटकर स्थानीय संसाधनों पर आधारित स्वरोजगार शुरू किए हैं, जैसे कृषि, बागवानी, पशुपालन, हस्तशिल्प, पर्यटन व खाद्य प्रसंस्करण जैसे क्षेत्र।
बैठक में यह भी चर्चा हुई कि इन उद्यमियों को सरकारी योजनाओं से जोड़कर तकनीकी, वित्तीय और विपणन सहयोग कैसे उपलब्ध कराया जा सकता है, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिले और पलायन की प्रवृत्ति पर रोक लग सके।
आयोग ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि रिवर्स पलायन करने वाले लोगों की पहचान कर उनकी सफलता की कहानियों को मॉडल के रूप में प्रस्तुत किया जाए, ताकि अन्य लोग भी प्रेरित हों।
बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी, विशेषज्ञ और स्थानीय प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
