उत्तराखंड : मसूरी के झड़ीपानी क्षेत्र में भूस्खलन से लोग दहशत में हैं

“मसूरी के झड़ीपानी क्षेत्र में भूस्खलन से दहशत, प्रशासन पर लापरवाही के आरोप”

देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के मसूरी स्थित झड़ीपानी क्षेत्र में लगातार हो रहे भूस्खलन ने स्थानीय लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। जमीन हर दिन 2 से 3 फीट धंस रही है, सड़कों पर दरारें पड़ चुकी हैं और घरों की दीवारें भी खतरे में हैं।

भूस्खलन के कारण मलबे में दबकर एक नेपाली मजदूर की मौत हो चुकी है। इसके बावजूद न तो भू-वैज्ञानिकों की टीम मौके पर पहुंची है और न ही आपदा राहत कार्य शुरू हुआ है। इससे आक्रोशित लोग प्रशासन पर निष्क्रियता का आरोप लगा रहे हैं।

स्थानीय निवासी सुशीला देवी का कहना है कि हर बारिश के बाद उन्हें घर छोड़कर भागना पड़ता है और अब बच्चों को स्कूल भेजना भी डरावना लगने लगा है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो क्षेत्र में बड़ा हादसा हो सकता है।

Spread the love

More From Author

शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन शूलिनी मंदिर में लगा भक्तों का तांता, भजन कीर्तन से माहौल भक्तिमय

नाहन: देवनी और विक्रम बाग पंचायत के 3 गांवों में पेयजल संकट

Recent Posts