उत्तराखंड: MDDA ने देहरादून में की अवैध प्लॉटिंग पर कार्रवाई

“देहरादून में अवैध निर्माण पर कार्रवाई, मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण ने बहुमंजिला इमारत सील की”

मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (MDDA) ने देहरादून में अवैध निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाते हुए कई स्थानों पर अवैध प्लॉटिंग और निर्माण कार्य ध्वस्त किए। इसके साथ ही आईटी पार्क, हेली पैड रोड और सहस्त्रधारा रोड स्थित एक बहुमंजिला इमारत को सील कर दिया गया।

प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार प्राधिकरण क्षेत्र में लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसका उद्देश्य लोगों को सुरक्षित, व्यवस्थित और स्वच्छ शहरी वातावरण उपलब्ध कराना है।

उन्होंने कहा कि जो लोग नियमों का उल्लंघन कर अवैध निर्माण कर रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। साथ ही, प्राधिकरण ने आम नागरिकों से अपील की कि वे केवल स्वीकृत और वैध नक्शों के आधार पर ही निर्माण कार्य करें।

यह अभियान देहरादून शहर में अवैध प्लॉटिंग और अनियंत्रित निर्माण पर लगाम लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Spread the love

More From Author

आवाज़ से वीडियो तक: भारतीय स्टार्टअप ‘कोयल’ की उड़ान

प्रसिद्ध दाऊजी लख्खी मेले का प्रभारी मंत्री बेबी रानी मौर्य ने किया मेले का उद्घाटन

Recent Posts