उत्तराखंड: चमोली जिले के मालसी ग्रामी सभा में “सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत रात्रि ग्राम चौपाल

रात्रि ग्राम चौपाल में ग्रामीणों ने रखी समस्याएँ, विधायक ने दिया सहयोग का आह्वान

कार्यक्रम के तहत आयोजित रात्रि ग्राम चौपाल में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए। इस अवसर पर विधायक सुरेश गड़िया, जिलाधिकारी संदीप तिवारी और विभिन्न विभागों के अधिकारी भी शामिल रहे।

ग्रामवासियों ने अधिकारियों के समक्ष पेयजल की कमी, विद्यालय भवन, खेल मैदान और संपर्क मार्ग जैसी समस्याओं को प्रमुखता से रखा।

विधायक सुरेश गड़िया ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का लक्ष्य गांवों का समग्र विकास है, क्योंकि गांवों की प्रगति से ही प्रदेश और देश की प्रगति संभव है। उन्होंने बताया कि सरकार डीबीटी प्रणाली के माध्यम से योजनाओं की धनराशि सीधे लाभार्थियों तक पहुंचा रही है, जिससे पारदर्शिता और समयबद्धता सुनिश्चित हो रही है।

उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे पहाड़ी चुनौतियों को समझते हुए सरकार के साथ मिलकर विकास प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी निभाएं।

जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने आश्वासन दिया कि ग्रामीणों द्वारा उठाई गई समस्याओं का शीघ्र और उचित समाधान किया जाएगा।

Spread the love

More From Author

ऑनलाइन गेमिंग विधेयक 2025: राज्यसभा में पारित, मनी गेमिंग पर लगेगी सख्त रोक

अमृता हॉस्पिटल, फरीदाबाद ने एक साल से भी कम समय में पूरे किए 100+ रोबोटिक जॉइंट रिप्लेसमेंट

Recent Posts