“विश्व ओलंपिक दिवस पर निकाली गई सद्भावना रैली“
अल्मोड़ा जिले में आज विश्व ओलंपिक दिवस के अवसर पर जिला खेल विभाग, अल्मोड़ा द्वारा सद्भावना रैली का आयोजन किया गया। यह रैली गांधी पार्क चौघानपाटा से प्रारंभ होकर एच. एन. बहुगुणा खेल स्टेडियम तक निकाली गई।
रैली का उद्देश्य ओलंपिक मूल्यों—एकता, सम्मान और उत्कृष्टता—का प्रसार करना और युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करना रहा। इसमें जिले के विभिन्न विद्यालयों और खेल संस्थानों से आए छात्र-छात्राओं, प्रशिक्षकों, और खेल प्रेमियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
रैली के दौरान प्रतिभागियों ने “खेलो इंडिया, फिट इंडिया” और “ओलंपिक भावना का सम्मान करो” जैसे नारों के साथ आमजन को खेलों के महत्व से अवगत कराया। कार्यक्रम के अंत में स्टेडियम परिसर में लघु भाषण और योग सत्र का भी आयोजन किया गया।
जिला खेल अधिकारी ने कहा कि इस तरह की गतिविधियां युवाओं में खेल भावना को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ सामाजिक समरसता का भी संदेश देती हैं।
