उत्तराखंड : देहरादून में कैंप का आयोजन कर वृद्धजनों का पंजीकरण किया जा रहा है

देहरादून में वयोश्री योजना के तहत वृद्धजनों का पंजीकरण, 17 सितंबर को सहायक उपकरण वितरित होंगे

वयोश्री योजना के अंतर्गत जिला प्रशासन और जिला समाज कल्याण विभाग के सहयोग से देहरादून में कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें जरूरतमंद वृद्धजनों का पंजीकरण किया जा रहा है। यह पंजीकरण आगामी 17 सितंबर को वृद्धजनों को सहायक उपकरण प्रदान करने के लिए किया जा रहा है।

जिला समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर घिल्डियाल ने बताया कि यह योजना सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित है। इसके तहत बुजुर्गों को आवश्यक सहायक उपकरण जैसे चश्मा, छड़ी, व्हीलचेयर आदि उपलब्ध कराए जाएंगे। सरकार ने चार सौ से अधिक पंजीकरण का लक्ष्य रखा है। अब तक तीन कैंप आयोजित किए जा चुके हैं और एक कैंप और आयोजित होगा। वर्तमान में 160 से अधिक वृद्धजनों का पंजीकरण हो चुका है।

उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य अधिक से अधिक बुजुर्गों को आवश्यक सुविधाएं प्रदान कर उनकी दैनिक जीवन की समस्याओं को दूर करना है। वयोश्री योजना के माध्यम से बुजुर्गों को आत्मनिर्भर बनाने और उनकी गरिमा को बनाए रखने की दिशा में मदद की जा रही है।

Spread the love

More From Author

मॉरीशस के पीएम ने किए रामलला के दर्शन

सेब का विपणन सबसे बड़ी प्राथमिकता: रोहित ठाकुर

Recent Posts