उत्तराखंड: चंपावत में खेल प्रतियोगिताओं के जरिए युवाओं को किया जा रहा जागरूक

चंपावत में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन

नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत युवाओं को नशे से दूर रखने और खेलों की ओर आकर्षित करने के लिए चंपावत जिले के विभिन्न स्थानों पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।

यह प्रतियोगिताएं 20 अगस्त से 25 अगस्त तक चंपावत, लोहाघाट और टनकपुर में आयोजित की जा रही हैं। इनमें एथलेटिक्स, फुटबॉल, वॉलीबॉल, हॉकी और हैंडबॉल जैसी प्रतियोगिताएं शामिल हैं। प्रतियोगिताओं के दौरान युवाओं को नशा मुक्ति की सामूहिक शपथ भी दिलाई जा रही है।

उप जिलाधिकारी अनुराग आर्य ने बताया कि नशे की बढ़ती प्रवृत्ति को रोकने के लिए समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उनका उद्देश्य अधिक से अधिक युवाओं को खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों से जोड़ना है, ताकि वे नशे से दूर रह सकें।

प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी चंदन सिंह बिष्ट ने कहा कि इन प्रतियोगिताओं से बड़ी संख्या में युवा जुड़ रहे हैं। उन्हें नशे से दूर रहने और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए जागरूक किया जा रहा है।

Spread the love

More From Author

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुभांशु शुक्ला और अन्य गगन यात्रियों को किया सम्मानित

देशभर में ‘फिट इंडिया-संडे ऑन साइकिल’ रैली का आयोजन; स्वास्थ्य और फिटनेस को बढ़ावा

Recent Posts