“महिला आयोग की सीतामढ़ी में महिला जनसुनवाई आयोजित“
बिहार राज्य महिला आयोग द्वारा सीतामढ़ी जिले में महिला जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं की समस्याओं को सुनकर त्वरित और प्रभावी समाधान उपलब्ध कराना था।
कार्यक्रम में आयोग की अध्यक्ष समेत कई सदस्य मौजूद रहीं। जनसुनवाई के दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंचीं और उन्होंने घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न, पारिवारिक विवाद, कार्यस्थल पर उत्पीड़न जैसी समस्याएं आयोग के समक्ष रखीं।
आयोग की अध्यक्ष ने संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही कई मामलों में आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आयोग महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के लिए प्रतिबद्ध है तथा ऐसी जनसुनवाई का आयोजन राज्यभर में लगातार किया जाएगा।
कार्यक्रम में जिला प्रशासन, महिला विकास निगम, पुलिस विभाग और विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रतिनिधियों की भी उपस्थिति रही, जिससे मौके पर ही समाधान प्रक्रिया को मजबूती मिल सके।
इस जनसुनवाई से कई पीड़ित महिलाओं को न्याय की उम्मीद मिली और उन्होंने आयोग के इस प्रयास की सराहना की।
