जातिगत जनगणना पास कराएंगे, आरक्षण में 50% की सीमा तोड़ेंगे’, राहुल गांधी का PM मोदी को चैलेंज

तेलंगाना में जाति-आधारित सर्वेक्षण की शुरुआत, राहुल गांधी ने भाजपा पर किया हमला

तेलंगाना में कांग्रेस सरकार ने शनिवार (9 नवंबर, 2024) को राज्य का पहला जाति-आधारित सर्वेक्षण शुरू किया है। इस सर्वेक्षण को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए एक बड़ा बयान दिया है।

राहुल गांधी ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा, “मोदी जी, आज से तेलंगाना में जातिगत गिनती शुरू हो गई है। इससे मिलने वाले डेटा का इस्तेमाल हम प्रदेश के हर वर्ग के विकास के लिए नीतियां बनाने में करेंगे। जल्द ही यह महाराष्ट्र में भी होगा, लेकिन भाजपा देश में एक व्यापक जाति जनगणना नहीं करवाना चाहती है।”

राहुल गांधी ने आगे कहा, “मैं मोदी जी से साफ कहना चाहता हूं, आप देश भर में जातिगत जनगणना को रोक नहीं सकते हैं। हम इसी संसद में जातिगत जनगणना को पास करके दिखाएंगे और आरक्षण पर से 50% की सीमा को तोड़ देंगे।”

राहुल गांधी का यह बयान भाजपा के विरोध में जातिगत जनगणना को लेकर जारी बहस को और भी तीव्र कर सकता है, खासकर उस समय जब तेलंगाना और अन्य राज्यों में जाति आधारित आंकड़े जुटाने की प्रक्रिया चल रही है।

Spread the love

More From Author

रिजर्व बैंक ने इस बड़े बैंक पर लगाया भारी जुर्माना डिपॉजिट को लेकर मिली थीं शिकायतें

CM सैनी ने गुरुग्राम नगर निगम के क्लर्क को रिश्वत लेने के मामले में सस्पेंड किया

Recent Posts